चेतना- पत्र अभियान -02
आज दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को सोजीत ट्रस्ट द्वारा अपनी "चेतना अभियान" के दौरान करेहड़ा में स्थित पब्लिक स्कूल में "चेतना-पत्र" -02 द्वारा परीक्षा का आयोजन कराया जिसमे 60 से अधिक छात्र व छात्रों में भाग लिया । चेतना अभियान में छात्रों के बीच स्वतंत्रता सेनानी , महापुरुषों के विषय मे चेतना बढाई जाती है।यह चेतना अभियान ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के विभिन्न स्कूलों में दिसंबर माह में चलाया जा रहा है। चेतना पत्र परीक्षा में प्रथम पांच छात्रों को प्राइज दिया गया। मिष्टी कक्षा - 06 दीक्षा कक्षा - 05 संध्या कक्षा - 07 अंशिका कुमारी कक्षा - 06 संजना कुमारी कक्षा - 06