Samman
दिनांक 8 nov.24 को गाजियाबाद विकास भवन के प्रांगण में साल 2024 का उत्कृष्ट अध्यापक क्षेणी में #जीतविद्याररत्न पुरुष्कार #नीरव_शर्मा जी को जिल बेसिक शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति में बेसिक शिक्षा अधिकारी व सोजीत ट्रस्ट के ट्रस्टी द्वारा दिया गया।नीरव शर्मा जी #लोनी क्षेत्र में #बागरानप में सहायक अध्यापिका हैं जीत विधारत्न पुरुष्कार प्राप्तकर्ता को ट्रस्ट द्वारा #प्रशस्तिपत्र , #सम्मानचिंह व #संकेतात्मक पुरुष्कार #राशि दी जाती है। यह पुरुष्कार शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को घोषित किया जाता हैं। पिछले वर्ष 2023 का जीत विधारत्न श्री राजकुमार जी को दिया गया था। Sojeet Trust नीरव शर्मा जी के प्रेरणादायक कार्य की प्रशंषा करता है और उम्मीद करता है कि भविष्य में वह प्राईमरी स्कूल के छात्रो के कल्याण के किए ऐसे ही प्रयासरत रहेगी।।