चेतना- पत्र अभियान
आज दिनांक 10 दिसम्बर 2024 को सोजीत ट्रस्ट द्वारा अपनी "चेतना अभियान" के दौरान कनावनी में स्थित पब्लिक स्कूल में "चेतना-पत्र" द्वारा परीक्षा का आयोजन कराया जिसमे 100 से अधिक छात्र व छात्रों में भाग लिया । चेतना अभियान में छात्रों के बीच स्वतंत्रता सेनानी , महापुरुषों के विषय मे चेतना बढाई जाती है।यह चेतना अभियान ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के विभिन्न स्कूलों में दिसंबर माह में चलाया जा रहा है।चेतना पत्र परीक्षा में प्रथम पांच छात्रों को प्राइज दिया गया। १ मनीषा २ रुकसाना ३ सुमन ४ रिमझिम सभी छात्राओं को कैश प्राइज , राइटिंग पेन व गिफ्ट आइटम दिए गए। प्रथम स्थान पानेवाली छात्रा मनीषा को राजकुमार कसाना , प्राचार्य की उपस्थिति में मैडल पहना कर सम्मानित किया गया।